Thursday, October 10, 2024
Homeमंडीमरणोपरांत भी पत्रकार क्रिस ठाकुर की आंखे देखेगी संसार

मरणोपरांत भी पत्रकार क्रिस ठाकुर की आंखे देखेगी संसार

रेणुका गौतम
-प्रेस क्लब कुल्लू में जन्मदिवस पर नेत्र दान की प्रक्रिया की पूरी
-1000 से अधिक लोगों को मुहैया करवा चुके हैं खून

कुल्लू : प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पत्रकार क्रिस ठाकुर की आंखे मरणोपरांत भी संसार को देखती रहेगी। लाहुल स्पीती के गोंधला गांव से संबद्ध रखने बाले क्रिस ठाकुर जहां पत्रकार हैं वहीं प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं। क्रिस ठाकुर री एमेजन जिंदगी संस्था के माध्यम से हर जरूरतमंद को खून मुहैया करवाते हैं। इनकी टीम हमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहती है। चंडीगढ़, शिमला से लेकर कुल्लू तक इनकीसंस्था रक्तवीरों से भरी है। इसी कड़ी में मंगलवार को क्रिस ठाकुर ने रक्तदान
के अलावा एक और महादान किया। यह महादान नेत्र दान था। अपने जन्मदिन के अवसर पर
क्रिस ठाकुर ने प्रेस क्लब कुल्लू में जहां जन्मदिन धूमधाम से मनाया वहीं नेत्र दान का एलान करते हुए इसकी सारी औपचारिकता पूरी की। इस अवसर पर डीपीआरओ कुल्लू प्रेम ठाकुर,एपीआरओ कुल्लू अनिल गुलेरिया व प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम सहित क्लब व री एमेजन जिंदगी के कई सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि उन्हें अपने कलम के सिपाहियों पर नाज है जो लेखनी के अलावा समाज सेवा की अन्य गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं उन्होंने कहा कि हमारे कुल्लू व लाहुल स्पीती जिला में उदयपुर से लेकर निरमंड तक हमारे सभी सदस्य एवं पत्रकार साहसी व समाजसेवी भी हैं जो समय समय पर समाजसेवा की गतिविधियां चलाते रहते हैं और जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करते
हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने कलम के ऐसे सिपाहियों पर नाज है और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी यह सिलसिला इसी तरह चलता रहे। उन्होंने कहा कि क्रिस ठाकुर ने जो आज महान काम किया है वह सभी के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है।

Most Popular