शिमला : सोमवार देर शाम एक वाकया पेश आया शराब पीकर गाड़ी चलाने पर एक व्यक्ति का पुलिस द्वारा चालान काटने पर युवक पुलिस कर्मी को अपने ऊंचे रसूख का डर दिखाने लगा ।इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
गौरतलब है कि यह घटना उस समय घटी जब पुलिसकर्मियों द्वारा विक्ट्री टनल पर नाका लगाया गया था l नाकाबंदी के दौरान एल्को सेंसर द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान हो पाई l जब यह युवक अपनी गलती न मानकर पुलिस को अपने रसूख की धोंस दिखा रहा था तो वहां किसी व्यक्ति ने इस वाकये की विडियो बना डाली l
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे यह युवक पुलिसकर्मियों को काजा ट्रांसफर करने की धमकी दे रहा है ।
शराब पीकर यह व्यक्ति खुद को मुख्यमंत्री ,मंत्री DGP और ASP का बेहद करीबी बता रहा है।
एल्को सेंसर के द्वारा इस व्यक्ति के शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई है।