Saturday, April 19, 2025
Homeचंबापिकअप दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत

पिकअप दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत

चंबा : चंबा-तीसा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी महिला को टक्कर मारते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में पिकअप सवार बाप-बेटे और महिला की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों की सूची
हादसे में अली मोहम्मद (52) पुत्र अहमद तथा शकूर (25) पुत्र अली मोहम्मद निवासी बिसनैरी ग्राम पंचायत लेसुईं तहसील तीसा जिला चंबा की मौत हो गई। महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव खाई से बाहर निकाले हैं।

मंगलवार सुबह पिकअप एचपी-73-3443 लेसुईं की तरफ से नकरोड़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान करीब दस बजे जब वह नकरोड़ के समीप पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिला से टकराते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में बाप-बेटे और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी चंबा डॉ. मोनिका का कहना है पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Most Popular