Saturday, October 12, 2024
Homeऊनाअवैध खनन मामले में छापेमारी के दौरान 6 टिप्पर जब्त

अवैध खनन मामले में छापेमारी के दौरान 6 टिप्पर जब्त

ऊना : पुलिस ने देर रात टाहलीवाल, संतोषगढ़, हरोली, पंडोगा व सवां नदी में छापेमारी की अवैध खनन पर ऊना पुलिस ने रात को ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 ओवरलोड टिप्‍पर जब्त किए।

एसपी दिवाकर शर्मा के निर्देश पर एएसपी विनोद धीमान, हरोली के एसएचओ रमन चौधरी सहित 60 पुलिस कर्मियों के दल ने एरिया का पूरी तरह निरीक्षण किया। बॉर्डर एरिया संतोषगढ़ में भी चेकिंग की। लेकिन वहां कोई खनन करता नहीं पाया गया। पुलिस लगातार दलबल के साथ अवैध खनन के ठिकानों पर दबिश दे रही है। बीते दिनों हरोली में पुलिस व खनन मापिफया आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद से पुलिस हरकत में है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा अवैध खनन को सहन नहीं किया जाएगा।

Most Popular