मनाली : उतर प्रदेश से मनाली आ रही बस में 15 मील के पास अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में अफरा तफरी मच गई। बस में बैठे पर्यटक कैसे कैसे जान बचाने में सफल रहे लेकिन बस जलकर राख हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी से मनाली आ रही बस यूपी 83 पीपी 2720 यूपी से मनाली आ रही थी कि अचानक मनाली से 15 किमी दूर 15 मील में बस में अचानक आग लग गई। आग लगती देख बस में बैठी सवरियो में हड़कम्प मच गया। पर्यटको ने जैसे कैसे जान बच ली लेकिन बस जलकर राख हो गई। बस में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निश्मन विभाग व पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंचे और आग को काबू में पाया, लेकिम तब तक आग बस में फैल चुकी थी।
पतलीकूहल थाना प्रभारी दया राम ने बताया कि अचानक बस में आग लग गई जिस कारण इस जलकर राख हो गई है। उन्होने बताया कि यूपी की बस यूपी 83 पीपी 2720 यूपी से मनाली आ रही थी कि अचानक 15 मील के पास बस में आग लग गई। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से पर्यटको को बचा लिया गया है लेकिन बस जलकर राख हो गई है।