हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने आठ सितंबर को हुई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल38214 उम्मीदवार बैठे थे, जबकि 1022 अनुपस्थित रहे थे।
इनमें से इंटरव्यू के लिए कुल 12705 उम्मीदवार सफल हो पाए हैं। इनमें 10122 पुरुष, 2477 महिला उम्मीदवार और कांस्टेबल चालक के पद के लिए 106 उम्मीदवार शामिल हैं। परिणाम को मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भेज दिया है।
सभी के परिणाम जिला एसपी कार्यालय में लगा दिए जाएंगे। आईजी प्रशिक्षण हिमांशु मिश्र ने बताया कि जल्द ही इंटरव्यू की तिथि भी तय कर दी जाएगी। कोशिश यह है कि नवंबर से इन्हें प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटरों पर भेज दिया जाए।