Friday, December 13, 2024
Homeमंडीकांग्रेस सरकार की नाकामी और माफिया राज से शर्मसार हुआ हिमाचल: राकेश...

कांग्रेस सरकार की नाकामी और माफिया राज से शर्मसार हुआ हिमाचल: राकेश जमवाल

कहा,,,सरकारी सम्पतियों के संरक्षण के बजाए उन्हें बेचने और लुटाने का कार्य कर रही कांग्रेस सरकार

मंडी : भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने राज्य को न केवल आर्थिक और प्रशासनिक कुप्रबंधन की ओर धकेला है, बल्कि माफिया राज को संरक्षण देकर प्रदेश की छवि को भी धूमिल किया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में खनन माफिया को खुला संरक्षण मिल रहा है।

जमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का माफिया के प्रति नरम रुख और सरकारी ढांचे में बढ़ती माफिया संस्कृति ने राज्य को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा, खनन माफिया, भू माफिया और ट्रांसफर माफिया की समानांतर सत्ता चल रही है। प्रदेश सरकार माफियाओं को बचाने में व्यस्त है, जबकि आम जनता और ईमानदार अधिकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा।”

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जमवाल ने कहा कि सरकार अदालती फैसलों को भी सही तरीके से लागू नहीं कर रही। पर्यटन विकास निगम से संबंधित 18 होटलों को बंद करने के आदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर अदालती फैसलों की अनदेखी कर रही है और इस बहाने इन संपत्तियों को अपने करीबी लोगों को सौंपने की साजिश रच रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री न्यायालयों के फैसलों पर टिप्पणी कर रहे हैं और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पूर्व भाजपा सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह दावा कि पूर्व सरकार ने 5000 करोड़ की संपत्ति नीलाम की, पूरी तरह से बेबुनियाद है और जनता को भ्रमित करने का प्रयास है।

जमवाल ने CPS मामले को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार एक असंवैधानिक पद की रक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, जबकि इस नियुक्ति को कानूनी रूप से चुनौती दी जा रही है।

भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह इस भ्रष्ट और माफिया समर्थक सरकार के खिलाफ जनता के साथ खड़ी है। जमवाल ने कहा कि भाजपा आलाकमान इस पूरे मामले पर कानूनी राय ले रहा है और जल्द ही इसे लेकर बड़ा कदम उठाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की विफलताओं और माफिया संस्कृति को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।

Most Popular