रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निरमण्ड में बहुआयामी दिव्यांगता आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल्लू से आए स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड द्वारा 385 दिव्यांगजनों की दिव्यांगता का आंकलन किया गया। जिन दिव्यांगजनो में 40% या उससे अधिक विकलांगता पाई गई, उन्हें दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।
इस दौरान चिकित्सा बोर्ड द्वारा चिह्नित 21 दिव्यांगजनो को उपमण्डलाधिकारी (ना0 ) निरमण्ड मनमोहन सिंह द्वारा व्हील चेयर, 04 क्रचीज़ , 18 वाकिंग स्टीक्स, 1 स्मार्ट केन, 3 फोल्डिंग केन, 1 एलबो क्रच तथा 16 कान की मशीनें प्रदान की गई।
शिविर को लेकर जानकारी देते हुए उपमण्डलाधिकारी मनमोहन सिंह ने कहा कि निरमण्ड में दिव्यांग आंकलन शिविर आयोजित करने का मुख्य उदेश्य दिव्यांगजनों को उनके घरद्वार के निकट दिव्यांगता जांच सुविधा उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से आज कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल यहां आया है जो यहां उपस्थित सभी दिव्यांग जनों की चिकित्सा जांच करेगा और जो दिव्यांगजन 40% से अधिक दिव्यांगता वाले हैैं, उन्हें दिव्यांग का प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा बोर्ड द्वारा जिन दिव्यांग जनों को आवश्यक सहायक उपकरण प्रयोग करने की सलाह दी जाएगी उन्हें जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिन दिव्यांगजनों को चिकित्सा बोर्ड द्वारा व्हीलचेयर, चलने की छड़ी, सुनने की मशीन इत्यादि की सिफारिश की गई थी उन्हीं को आज जिला रेडक्रॉस सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं। उन्होंने दिव्यांग जनों से कहा कि सरकार द्वारा उनके पुनर्वास के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गई है। उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा रोजगार स्थापित करने के लिए दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चिन्हित किए गए हैं। ताकि वह प्रशिक्षण प्राप्त कर इन कार्यक्रमों के माध्यम से अपना रोजगार व स्वरोजगार शुरू कर सकें।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा दिव्यांगजनों को 6% (महिलाओं को 5%) ब्याज दर पर अपने रोज़गार के लिए ऋण दिया जाता है। उन्होंने ज़िला प्रशासन का ज़िला के दूरदराज़ उपमण्डल निरमण्ड में दिव्यांगता आकलन के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा यहां शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। तहसीलदार जय गोपाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा सचिव रेडक्रॉस वीके मोदगिल ने रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
निरमंड में आयोजित बहुआयामी दिव्यांगता आंकलन शिविर के आयोजन के दौरान सीएमओ कुल्लू डा. नागराज, तहसील कल्याण अधिकारी देवेन्द्रकुमार, खण्ड चिक्तिसा अधिकारी अनुपमा गुप्ता, मैडिकल स्पैस्लिस्ट डा. कल्याण सिंह, हि. प्र. अल्पसंख्यक वित एवं विकास निगम महाप्रबन्धक सी. एल. शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर, नगर पंचायत निरमण्ड, व्यापार मण्डल निरमण्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य भी मौजूूद रहे।