Thursday, September 19, 2024
Homeकुल्लू"ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू" साइकिल राइड

“ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू” साइकिल राइड

रेणुका गौतम

कुल्लू :आज पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह द्वारा यत्न संस्था द्वारा आयोजित की जा रही ईको साईकल राइड को हरी झंडी दे कर रवाना किया गया! साईकल राइड के माध्यम से “ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू” “आओ बिजली महादेव क्षेत्र को साफ़ रखें” सन्देश आम जन मानस को दिया जायेगा!
यत्न संस्था के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज ने बताया कि हर वर्ष बिजली महादेव ट्रेक पे सफाई वह जागरूकता अभियान चलाते है!उन्होंने कहा कि प्रशासन को वन विभाग, मन्दिर कमेटी ,स्थानीय युवक मंडलों, वह गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिल कर विशेष अभियान चलाना चाहिए!वहीं एस पी कुल्लू ने युवाओं को नशे से दूर रहने वह इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने की बात कही उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा कि काफी बिजली महादेव को नशे का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा!अभी कुछ समय पहले ही इस समस्या को दूर करने हेतु कार्यवाही की गई है!

यह इको राइड कुल्लू के होटल सरवरी से बिजली महादेव के धाट गाँव तक जाएगी! राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी जिसमे लगभग 40 राइडरस ने हिस्सा लिया! नेहरु युवा केन्द्र,स्थानीय युवक मंडलों,महिला मंडलों वह श्रधालुओं के सहयोग से लगभग दयार के 100 पौधे रोप जायेंगे!इसी के साथ बिजली महादेव ट्रेक की साफ सफाई भी की जाएगी! बिजली महादेव ट्रेक में सफाई के बाद जमा होने वाला कूड़ा वेस्ट टू टेस्ट कैफ़े योजना में जमा करवाया जाएगा!जिससे प्राप्त होने वाले कूपन से गरीब बच्चों के लिए सम्बन्धित रेस्तरां से समान लेकर उनमे बांटा जायेगा!
इस अवसर पे उनके साथ एन वाईके की समन्वयक सोनिका, डॉ लाल सिंह,मलाणा पावर प्रोजेक्ट से डॉ अशोक,सुनील,बीजू, विक्रांत बनेर, सौरव, दीपक शर्मा, सागर सूद आदि उपस्तिथ थे!

Most Popular