Sunday, March 16, 2025
Homeकांगड़ाज्वाली 45000 रूपए की रिश्वत लेते धरा डीएसपी

ज्वाली 45000 रूपए की रिश्वत लेते धरा डीएसपी

पुलिस थाना जवाली के तहत एससी-एसटी एक्ट के एक मामले को दबाने की एवज में 45 हजार रुपये रिश्वत लेते डीएसपी को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक डीएसपी जवाली को इन दिनों नूरपुर के कार्यकारी डीएसपी का कार्यभार दिया है। पुलिस थाना जवाली के तहत पिछले दिनों एक एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। जिसे दबाने के लिए डीएसपी ज्ञान चंद ने 50 हजार रुपये की मांग की थी। इस संबंध में आरोपित ने विजिलेंस में शिकायत की थी और कहा था कि डीएसपी ज्ञान चंद ने उन पर झूठा केस बनाया है और 50 हजार रुपये मांग रहा है। पांच हजार रुपये एडवांस दिए जा चुके थे और सोमवार को उसे 45 हजार रुपये कैश के साथ शिकायतकर्ता को डीएसपी कार्यालय नूरपुर में बुलाया था। यहां विजिलेंस टीम ने उसे 45 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है।

मामले की पुष्टि एसपी विजिलेंस उत्तरी क्षेत्र अरुल कुमार ने की है।

Most Popular