Friday, September 13, 2024
Homeशिमलारामपुर के मशनु बाजवा में पेड़ गिरने से गुज्जर समुदाय के दो...

रामपुर के मशनु बाजवा में पेड़ गिरने से गुज्जर समुदाय के दो लोगों की मौत ..एक घायल

शिमला ज़िला के रामपुर उपमंडल के मशनु के समीप बाजवा  के शरीरी जंगल में गुजरों की बस्ती पर पेड़ गिरने के कारण दो की मौत एक  घायल हुआ है। जबकि दो बच्चे बच गए है। घटना के समय बस्ती में बच्चो समेत पांच लोग थे। घटना की सूचना मिलते ही सराहन पुलिस  टीम  मौके के लिए रवाना हो चुकी है। झाकड़ी से पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गई है। आईटीबीपी सराहना से टीम भेजने का आग्रह किया गया है। वाहन मार्ग से घटना स्थल करीब 5 किलोमीटर दूर होने के कारण अभी तक रेस्क्यू टीम मौके पर नही पहुंच पाई है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में घुमंतू गुज्जर समुदाय की मां बेटी की मौत हो गई है। जबकि दामाद गंभीर रुप से घायल है। उसे गुज्जर चिकित्सालय पहुंचाने में लगे हैं। इस घटना में दो बच्चे बच गए हैं लेकिन उन्हें चोटें आई हैं। जिनका अब तक इलाज नहीं हो पाया है और घटना स्थल पर ही है। मरने वालों में बजुर्ग महिला जीतुन और उसकी बेटी नाम बशीर है।

Most Popular