Saturday, November 9, 2024
Homeरोज़गारफार्मा और ऑटो कंपनी में रोजगार का सुनहरा अवसर

फार्मा और ऑटो कंपनी में रोजगार का सुनहरा अवसर

दवा व आटो कंपनी में मिलेगा रोजगार
पंकज गोल्डी

बद्दी : हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में रोजगार पाने के लिए बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर मिला है। इसके लिए मॉडल आईटीआई नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू रखे गए हैं। आईटीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत की नामी कंपनी डा. रेड्डी लैबोरेट्रीस के 19 जून को, आईटीसी लिमिटेड के 20 जून को, टीवीएस मोटर्स कंपनी नालागढ़ के 21 जून को साक्षात्कार रखे गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने फिटर, वैल्डर, इलैक्ट्रिशियन, मोटर मकैनिक, मशीनिस्ट, डीजल मकैनिक, इलैकट्रानिक मकैनिक से आईटीआई की है व उम्र 18 से 28 साल के बीच हैं, वे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। कैंपस में जो अ यर्थी इंटरव्यू द्वारा चयनित होंगे उन्हे कंपनी की तरफ से हर महीने 7500 रुपये 10000 रुपये मासिक दिए जाएंगे।

माडल आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आएंगे, वे अपने शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र साथ लाएं जिसमें मैट्रिक का सर्टीफिकेट और अपने व्यवसाय से संबधित दस्तावेज व दो पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड लाना जरुरी है।

Most Popular