Sunday, January 19, 2025
Homeसोलनमौत के साये में रहने को कई मजबूर परिवार, प्रशाशन बेख़बर

मौत के साये में रहने को कई मजबूर परिवार, प्रशाशन बेख़बर

पंकज गोल्डी
बद्दी
: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के लक्कड़ डिपू के पास बालद पुल की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। पिछले साल भी बरसात से पुल को काफी नुकसान हुआ था। जिसके बाद प्रशासन ने उसके ऊपर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी और साथ में एक नए पुल का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन देखने वाली बात है कि उस पुल के नीचे पांच परिवार मौत के छाये में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर है और प्रशासन इससे बेख़बर हैं। पुल की हालत इतनी खस्ता है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और कुछ ही दिनों में फिर बरसात शुरू होने वाली है। अगर इस बारे में प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई कार्रवाई ना की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

वहां रहने वाले परिवारों का कहना है कि वह पुल के नीचे रहने को मजबूर है क्योंकि उनके पास रहने को कोई जगह नही है।
इस बारे एसडीएम नालागढ़ का कहना है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular