Sunday, March 16, 2025
Homeमंडीहिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पलटी, लगभग 35 यात्री थे सवार

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पलटी, लगभग 35 यात्री थे सवार

संधोल से मनाली की ओर आ रही थी बस, त्रोकड़ा माता मंदिर के पास हुआ हादसा
मंडी : संधोल से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस त्रोकड़ा माता मंदिर के पास पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। इन घायलों में 2 वर्षीय बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं। घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। हादसा बुधवार दोपहर करीब 12ः15 पर हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त चालक और परिचालक सहित बस में 35 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ी से टकरा गई और टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोटली पुलिस चैकी की टीम और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मंडी पुनीत रघु और एसडीएम सन्नी शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है और चालक सहित प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Most Popular