Friday, March 29, 2024
Homeकुल्लू15 मार्च से 14 जून तक निशुल्क अपडेट होंगे आधार कार्ड :...

15 मार्च से 14 जून तक निशुल्क अपडेट होंगे आधार कार्ड : उपायुक्त कुल्लू

रेणुका गौतम, कुल्लू : उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज जानकारी दी कि ‘आधार’ में पहचान के सबूत और पते के सबूत की ऑनलाइन अपडेशन निःशुल्क रहेंगे। जिस पर 15 मार्च से 14 जून 2023 तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे इस मुफ्त अवसर का लाभ उठाएं और जिन्होंने 8-10 साल में अपना आधार अपडेट नहीं करवाया हुआ है, उन्हें अपने पहचान के सबूत और पते के सबूत अपलोड करने के लिए आवश्यकता होगी। Uidai ने ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा के लिए शुल्कों को एक सीमित अवधि के लिए छूट दिया है।

यह सेवा आधार सेवा केंद्र में भी उपलब्ध होगी जहां रु. 50 का भुगतान करना होगा। आधार ऑनलाइन सेवाएं मायआधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) और mAadhaar ऐप से उपलब्ध हैं जहां पहचान के सबूत और पते के सबूत के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी उपलब्ध है।

Most Popular