Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाकालेज से घर आ रही छात्रा स्वां नदी में फंसी

कालेज से घर आ रही छात्रा स्वां नदी में फंसी

पुलिस के सकुशल निकाला बाहर
ऊना
: गगरेट क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से न केवल आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है बल्कि क्षेत्र में पड़ने वाली बरसाती खड्ढे व स्वां नदी भी उफान पर है । हालांकि पुलिस प्रशासन ने सभी को बरसात के
मौसम में इन खड्डों व स्वां नदी से दूर रहने की हिदायत दी है परंतु कई बार मजबूरी में इस नदियों को पार भी करने का जोखिम उठाना पड़ता है ।
मंगलवार को कॉलेज से घर आ रही दियोली गावँ की छात्रा पूजा सपुत्री राम किशन भी अपने घर को जाते समय स्वां नदी में फंस गई । जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गगरेट थाना प्रभारी
सुशील कुमार व उनकी टीम में शामिल कुलदीप कुमार, धर्मपाल, आशीष व विक्रमने घनारी के समीप छात्रा को सकुशल स्वां नदी से निकाल कर बचाया ।

गगरेट थाना की इस टीम के इस सराहनीय कार्य की हर और प्रशंसा हो रही है ।उधर गगरेट थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी वह स्वां नदी व खड्डों के मुहाने पर रह रहे प्रवासी मजदूरों को पानी से दूर रहने की हिदायत दे चुके
है । उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में अपनी जान को जोखिम में न डाल कर बरसाती नदी व नालों से दूर रहे ।

Most Popular