रिकांगपिओ : जिला किन्नौर में जिला प्रशासन व देव समाज द्वारा इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा को बंद करने के बावजूद भी बाहरी राज्यों से श्रद्धालु किन्नर कैलाश पर जाने के लिए किन्नौर पहुंच रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से किन्नर कैलाश यात्रा पर न आने की अपील भी की जा रही है परंतु इसके बावजूद भी आज दोपहर ढाई बजे के करीब आगरा से लगभग 60 श्रद्धालुओं की बस जिसमें पुरुष , महिलाएं व बच्चे शामिल थे किन्नर कैलाश जाने के लिए पवारी(रिकांगपिओ) पहुंची और जब श्रद्धालु तंगलिंग गांव से होकर किन्नर कैलाश पर जा रहे थे तो पुलिस व ग्रामीणों ने उन्हें इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा के बंद होने के बारे में बताया। जिस पर उक्त श्रद्धालु वहां से वापस लौट गए। वहीं एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने बताया कि किन्नर कैलाश रास्ते में ग्लेशियर व बर्फ जमी होने के कारण तथा
देव समाज के साथ संयुक्त निर्णय के बाद इस बर्ष किन्नर कैलाश यात्रा बन्द की गई है। उन्होंने बाहरी राज्यों के श्रदालुओं से इस बर्ष किन्नर कैलाश यात्रा पर न आने की अपील की है। वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर विपन कुमार ने बताया कि कोई श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तंगलिंग में पुलिस तैनात की गई है तथा आगरा से जो श्रद्धालुओं की बस किन्नर कैलाश यात्रा के लिए आई थी उसे वापस भेज दिया गया है।
Trending Now