रेणुका गौतम
जिला भर के पत्रकारों में खुशी की लहर मिली सौगात
कुल्लू : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू प्रेस क्लब भवन का लोकापर्ण किया। भवन मिलने की खुशी में जिला भर के पत्रकारों में खुशी की लहर है। प्रेस क्लब कुल्लू भवन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों को अब हर सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है और सभी पत्रकारों को बधाई दी। प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि जिला के अलावा बाहर से आने वाले पत्रकारों को भवन में हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा जिला व बाहर से आने बाले पत्रकारों को रहने व ठहरने की सुविधा कुल्लू में मिले यह हमारा बहुत पुराना सपना था जो आज साकार होने जा रहा है। प्रेस क्लब कुल्लू हमेशा पत्रकारों के हितों की बात सरकार व संबंधित विभागों के समक्ष प्रमुखता से रखता आया है। धनेश गौतम ने कहा कि आगे भी पत्रकारों के हकों की आवाज को प्रमुखता से उठाया जाएगा। प्रेस क्लब पत्रकारों के सुख-दु:ख में भी हमेशा खड़ा रहता है और जरूरत पडऩे पर पत्रकार राहत कोष से जरूरतमंद पत्रकार की सहायता भी करता है l
Trending Now