Thursday, October 10, 2024
Homeहमीरपुरधर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार...

धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमा , 202 मतदान केंद्रों पर 21 को पड़ेंगे वोट , 24 को नतीजे

रजनीश शर्मा
 धर्मशाला/ पच्छाद
:  धर्मशाला व पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में  शनिवार शाम पांच बजे के बाद रैलियाें और लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार थम गया है। अब सिर्फ़  सिर्फ घर-घर जाकर वोट मांगे जा सकेंगे।धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोतवाली बाजार के संगम पार्क, मंदल व खनियारा के पटोला में जनसभाओं को संबोधित  किया । इससे पहले वह सुबह भागसूनाग में स्थानीय लोगों के साथ मुलाक़ात की । कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सुधीर शर्मा व जीएस बाली भी पहली बार प्रचार में उतरे । प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस भी पूरा जोर लगाया । सुधीर व बाली बीमार होने के कारण चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सके थे। इस बीच, भाजपा व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा । कांग्रेस इन्वेस्टर, नगर निगम व दूसरी राजधानी के मुद्दे पर भाजपा को घेरे हुए है तो भाजपा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास को लेकर चुनावी रण में है। 
तिकोना दिख रहा मुकाबला

धर्मशाला और पच्छाद में बागियों ने उपचुनाव को तिकोने मुकाबले पर पहुंचा दिया है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा अपनी सीट को फिर जीतने और कांग्रेस दोनों सीटों को भाजपा से छीनने के लिए जोर लगाए हुए है। दोनों हलकों में कुल 202 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें पच्छाद में 113 व धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 89 मतदान केंद्र हैं। दाड़ी में सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किया गया है। प्रचार के अंतिम चरण में सभी प्रत्याशियों, भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। धर्मशाला हलके में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां 82137 मतदाता हैं। पच्छाद में पांच प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। यहां 74487 मतदाता हैं। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 13 और धर्मशाला में 10 मतदान केंद्र संवेदनशील जबकि चार मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 89 मतदान दल बनाए गए हैं जिनमें 356 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि पच्छाद के लिए 113 मतदान दलों में 452 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है।

Most Popular