Sunday, March 16, 2025
Homeमंडीमंडी : आग से स्वाहा हुआ करोड़ों का सामान

मंडी : आग से स्वाहा हुआ करोड़ों का सामान

मंडी : शनिवार को नेरचौक-रत्ती मार्ग पर स्थित एलजी के शोरूम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था।

आग इतनी फैल गई थी कि साथ लगते घरों को भी खतरा हो गया। आग के कारण शोरूम में रखे एलईडी, टीवी, फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जलकर राख हो गए हैं। इससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है करीब दो घंटे पहले ही नए सामान की दो गाडिय़ां आई थी। उन्हें स्टोर में रखने के कुछ ही समय बाद आग लग गई और सब राख हो गया।

अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार बल्ह राजेंद्र कुमार व पुलिस थाना बल्ह के एसएचओ राजेश ठाकुर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Most Popular