Sunday, January 26, 2025
Homeदेशअब सैनिक स्कूल में प्रवेश ले सकेगी लड़कियां

अब सैनिक स्कूल में प्रवेश ले सकेगी लड़कियां

रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सैनिक विद्यालयों में लड़कियों के सत्र 2021-22 से चरणबद्ध तरीके से प्रवेश के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला मंत्रालय द्वारा दो साल पहले मिजोरम के सैनिक विद्यालय छिंगछिप में लड़कियों के प्रवेश की प्रायोगिक परियोजना की सफलता को देखते हुए लिया गया है।

रक्षामंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस फैसले को निर्बाध तरीके से लागू करने के लिए सैनिक विद्यालयों में पर्याप्‍त महिला कर्मचारियों और आवश्‍यक आधारभूत संरचना की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

यह फैसला सरकार के समग्रता, लैंगिक समानता, सशस्‍त्र बलों में महिला भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्‍य की पूर्ति और प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मजबूत करने के लक्ष्‍य के अनुरूप है।

Most Popular