16 May 2019
कुल्लू के बंजार-बटाला रोड पर मुंगला के पास एक निजी बस पलटी। बस में कुल्लू में होने वाली भाजपा की रैली के लिए लोग आ रहे थे। जिसमें सात के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं कि यह बस बठाहड़ से बंजार की ओर आ रही थी कि अचानक मुंगला के पास सड़क पर ही पलट गई । यह बस ड्राइवर साइड की तरफ पलटी है।
हालांकि बस में काफी लोग थे, लेकिन ड्राइवर सीट के पीछे बैठी चार-पांच सवारियों को चोटें आई है। सूचना मिलते ही बंजार अस्पताल से 108 आपातकालीन एंबुलेंस घटना स्थल के लिए रवाना हुई और सभी घायल सवारियों को बंजार अस्पताल लाया गया। बस पलटने के बाद बंजार बठाहड़ रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
घटना की सूचना मिलते ही बंजार एसडीएम बंजार, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं, हादसे के कारणों की जांच में बंजार पुलिस जुट गई है ।