Tuesday, October 8, 2024
Homeकुल्लूमाता रूपासना के आगे भाजपा नेता नरोतम ठाकुर ने नवाजा शीश

माता रूपासना के आगे भाजपा नेता नरोतम ठाकुर ने नवाजा शीश

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने की शिरकत

रेणुका गौतम, कुल्लू : “हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पार्वती घाटी के अंतर्गत आने वाले धारगण में माता रूपासना की चाकरी के दौरान भाजपा नेता नरोतम ठाकुर ने माता रूपासना के समक्ष शीश नवाजा,” यह जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने मीडिया को दी। आदित्य ने बताया कि इस मेले में हज़ारों की संख्या में माता रूपासना के दर्शन के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं और माता के सामने अपना शीश झुकाते हैं।

प्राचीनकाल से ही चली इस परम्परा में माता की चाकरी में श्रद्धालुओंं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन माता रूपासना मंदिर प्रबंधन द्वारा किया जाता है। जिसका संचालन प्रमुखता से पांच गाँव के हरियान करते है। खास बात यह हैै कि पांच गाँव में टील, टारवाई, शांगचन, हुरन और धारला श्रानिबिड़ इस चाकरी में जो श्रद्धालु आते है उन्हें माता की ओर से घी, सिडू और दाल प्रसाद के रूप मेंं बांटे जाते हैं। माता की इस चाकरी में हारियान लगभग पांच दिनों तक माता के दरबार में सेवा देते है।

Most Popular