Saturday, March 15, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर उपप्रधान के पास से चरस बरामद

बिलासपुर उपप्रधान के पास से चरस बरामद

चरस के साथ गिरफ्तार उपप्रधान

जिला बिलासपुर पुलिस की विशेष अन्‍वेषण शाखा ने बदला पंचायत के उपप्रधान महेंद्र सिंह की दुकान पर छापा मारकर उसके कब्जे से चरस और नकदी बरामद की है। पुलिस ने मौके से उसके कब्‍जे से 366 ग्राम चरस बरामद की है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 24000 रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की गई है। महेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। महेंद्र सिंह के कब्जे से पुलिस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया है।

चरस उसकी गाड़ी की तलाशी के दौरान बरामद की गई है। विशेष शाखा के प्रभारी हेड कांस्टेबल संजीव पुंडीर ने बताया है उन्‍हें काफी समय से यहां नशे की तस्‍करी की शिकायत मिल रही थी। अन्‍वेषण टीम को सिंथेटिक ड्रग्‍स की तस्‍करी की भी सूचना थी।

Most Popular