Thursday, September 19, 2024
Homeकांगड़ानाके के दौरान बाइक सवार से चिट्टे की खेप बरामद

नाके के दौरान बाइक सवार से चिट्टे की खेप बरामद

कांगड़ा : इंदौरा में नाके के दौरान बाइक सवार युवक से चिट्टे की खेप बरामद की है। पुलिस ने जब युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने युवक को मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपित राजकुमार उर्फ काका निवासी इंदौरा से 677 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर इंदौरा पुलिस थाना लाया गया।

डीएसपी नूरपुर डॉक्‍टर साहिल अरोड़ा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर इंदौरा पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने तहसील परिसर के पास नाका लगाया हुआ था, जैसे ही आरोपित नाके से गुजरने लगा तो नशे की खेप सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ इंदौरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Most Popular