Saturday, July 27, 2024
Homeमंडीपंडोह डैम क्षेत्र में ईको टूरिज्म पर व्यय होंगें 5 करोड़: ...

पंडोह डैम क्षेत्र में ईको टूरिज्म पर व्यय होंगें 5 करोड़: गोविन्द ठाकुर

मृगेंद्र पाल
पंडोह क्षेत्र में शीघ्र बनेगा ‘हिमाचल सिल्क मार्टञ: डॉ0 साधना ठाकुर
गोहर (मंडी) : वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा  प्रदेश सरकार पंडोह डैम, बाखली मन्दिर तथा साथ लगते क्षेत्रों को ईको टूरिज्म के माध्यम से विकसित करने के लिए पांच करोड़ की राशि व्यय करेगी। यह जानकारी वन मंत्री ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोआ में उद्योग विभाग (रेशम अनुभाग) तथा प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामागार कल्याण बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विशेष जागरूकता अभियान में दी। इस अवसर पर प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के अस्पताल अनुभाग की अध्यक्ष डॉ0 साधना ठाकुर कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रही।गोविंद ठाकुर ने कहा कि ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित होने के उपरान्त इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके तहत क्षेत्र में रोप-वे, लोग हट्स, कैक्ट्स पार्क, औषद्यीय पार्क, फिश प्वाईंट, बोटिंग, कैफे निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के जरिए अनेक लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। कामगार ये लाभ प्राप्त करने के लिए कल्याण बोर्ड में पंजीकरण अवश्य करवाएं।  वन मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, कौशल विकास भत्ता योजना तथा बेरोजगारी भत्ता योजना का कार्यान्वयन भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में 3 हजार रुपए मासिक पेंशनउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन सुनिश्चित होगी। योजना असंगठित क्षेत्र के उन श्रमिकों को लाभान्वित करेगी जिनके पास आधार कार्ड तथा जनधन या अन्य बैंक खाते हैं और जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है। इसके तहत 18 से 40 वर्ष तक के श्रमिक लाभान्वित होंगे।यह योजना स्वैच्छिक तथा अंशदान पर आधारित योजना है जिसके तहत 60 वर्ष की आयु के उपरांत लाभार्थी को कम से कम 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी। योजना के अंतर्गत श्रमिक द्वारा अंशदान की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत तक हो सकती है, 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए आयु के हिसाब से न्यूनतम 55 रूपये तथा अधिकतम 200 रूपये मासिक अंशदान देय होगा ।पंडोह में स्थापित होगा हिमाचल सिल्क मार्टप्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के अस्पताल अनुभाग की अध्यक्ष डॉ0 साधना ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना रही हैं। आज महिलाएं घर की चार दिवारी से निकलकर पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए महिला सशक्तिरण की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। डॉ0 साधना ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार रेशम उत्पादकों की सुविधा के लिए पंडोह क्षेत्र में शीघ्र ही ‘हिमाचल सिल्क मार्टञ स्थापित करने जा रही है जिसमें प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद बिक्री के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने कहा सरकार द्वारा सैरीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और थुनाग में पांच करोड़ की लागत से रेशम बीज उत्पादन केन्द्र स्थापित कर क्षेत्र में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा रेडक्रॉस के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के लिए दूर दराज क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि महिलाएं अपने व अपने परिवार के प्रति सजग रह सकें। 
लाभार्थियों को बांटे चैक, इंडक्शन हीटर व सोलर लैम्प
कार्यक्रम में गोविन्द ठाकुर एंव डॉ0 साधना ठाकुर ने सराज विधान सभा क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को 83 इंडक्शन हीटर व 142 सोलर लैम्प वितरित किए। रेशम कीट पालन गृह निर्माण के लिए नरपतु देवी, मीना देवी, रूमा देवी, सत्या देवी चार लाभार्थियों को 1.20 लाख प्रति लाभार्थियों के हिसाब से चैक वितरित किए गए। जबकि गीता देवी, पुष्पा देवी, सवित्रा देवी, सीता देवी, कमला देवी को शहतूत पौधरोपण किट भी बांटे गए। 

10 लाख से बनी गैंग हट का लोकापर्ण
इस अवसर पर स्कूल परिसर में गोविन्द ठाकुर, डॉ0 साधना ठाकुर ने चिनार व रजनी ठाकुर ने देवदार के पौधे रोपित कर ग्रामीणों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। साथ ही वन विभाग द्वारा 10 लाख की लागत से निर्मित गैंग हट को भी लोकपार्ण करने के साथ-साथ इसके स्तरोन्नत के लिए 5 लाख रूपये की पहली किस्त देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर सरोआ ग्राम पंचायत प्रधान भूमा देवी ने मुख्यतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी पंचायत से सम्बन्धित समस्याओं की जानकारी दी।उप निदेशक सेरी कल्चर बलदेव चौहार व श्रम अधिकारी पीसी ठाकुर ने अपने अपने विभाग की सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर वन मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, मंडलाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र राणा, बीडीसी अध्यक्ष इन्द्र देवी, प्रधान ग्राम पंचायत बाडा काहन चन्द, ग्राम पंचायत प्रधान तांदी देवेन्द्रा कुमारी, उप-श्रम आयुक्त आर0पी0राणा, कागगार कल्याण बोर्ड के सचिव संजीव सूद, अरण्यपाल उपासना पटियाल, डीएफओ तीर्थ राज धीमान, एसडीएम अमित शर्मा सहित अन्ण गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Most Popular