Thursday, December 12, 2024
Homeशिमलापिकअप ने रौंदा 9 महीने की बच्ची को -मौत

पिकअप ने रौंदा 9 महीने की बच्ची को -मौत

शिमला के भराड़ी के कुफर में रविवार को सड़क किनारे सो रही नौ महीने की मजदूर की बच्ची को एक पिकअप ने कुचल दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक ने ही गंभीर रूप से घायल बच्ची को आईजीएमसी पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद भराड़ी के कुफर में सड़क किनारे सो रही मजदूर की बेटी को पिकअप नंबर (एचपी 51बी-0827) ने कुचल दिया। मासूम बच्ची को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मां अनिता ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि गाड़ी के प्रेम नामक युवक चला रहा था जो कि वहीं, की स्थानीय निवासी है। कुफ्फर में जब ये हादसा हुआ तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि पिकअप चालक ने खुद घायल बच्ची और उसकी मां को आईजीएमसी ले गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Most Popular