Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लूआनी पुलिस ने एनएच 305 पर ट्रक से बरामद की 4...

आनी पुलिस ने एनएच 305 पर ट्रक से बरामद की 4 किलो 36 ग्राम चरस

रेणुका गौतम
कुल्लू
: जिला कुल्‍लू की आनी पुलिस ने रविवार देर रात एनएच 305 पर आनी से पांच किलोमीटर दूर निगान चौक पर नाके के दौरान ट्रक से 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी आनी सीआर चौधरी की अगुआई में एएसआइ पुष्प देव शर्मा और हेड कांस्टेबल प्रीतम की टीम ने निगान चौक में नाका लगाया था। रात करीब साढ़े नौ बजे छतरी, शवाड की ओर से आ रहे ट्रक एचपी 65-6185 को पुलिस टीम ने रोका और तलाशी ली तो बैग से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। जिसका वजन करने पर यह 4 किलो 36 ग्राम पाई गई।

पुलिस ने ट्रक चालक चेत राम पुत्र कालू राम गांव करशेई डाकघर बिहणी तहसील छतरी, जिला मंडी और जगदेव पुत्र मनी राम निवासी टिप्‍परी डाकघर ढैहर तहसील आनी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हिमाचल में इन दिनों चरस की तस्‍करी के मामले एकाएक बढ़ गए हैं, पुलिस इन पर नकेल कसने के लिए दिन रात नाकाबंदी किए हुए है।

Most Popular