Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूजिला स्तरीय गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर बैठक

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर बैठक

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आयोजित बैठक

सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर करेंगे अध्यक्षता

रेणुका गौतम, कुल्लू : उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कुल्लू स्थित ढालपुर मैदान में आयोजित किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा,पर्यटन, वन व परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड तथा एनसीसी कैडिटस द्वारा आयोजित भव्य परेड़ गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के अलावा ज़िला के सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए उन्हें सौंपे गए कार्य सही प्रकार से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक, उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ,एएसपी कुल्लू, एसएसबी, आईटीबीपी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Most Popular