सरकार ने चार आईपीएस आईपीएस को इधर से उधर किया है। डीआईजी पदोदंत हुए 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी गुरुदेव चंद को डीआईजी टीटीआर शिमला लगाया है। जुंगा प्रथम बटालियन में कमांडेंट पद पर तैनात 2012 बेच के आईपीएस डॉक्टर संजीव कुमार गांधी को शिमला का एसपी लगाया है। शिमला की एसपी डॉक्टर मोनिका भूतुंगरू को जुंगा में कमांडेंट लगाया गया है । पोस्टिंग का इंतजार कर रही 2014 बेच की आईपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा को कुल्लू का एसपी लगाया गया है।

