Thursday, November 21, 2024
Homeमंडी70 साल पुरानी पुलिस चौकी भी कर दी बंद..बदले की भावना से...

70 साल पुरानी पुलिस चौकी भी कर दी बंद..बदले की भावना से काम कर रही कांग्रेस सरकार : जम्वाल

सुंदरनगर : प्रदेश की सुक्खू सरकार ने जयराम राज में खोले गए 550 से अधिक संस्थानों को डीनोटिफाई कर दिया है। इसमें स्वास्थ्य, राजस्व, जल शक्ति, बागवानी, बिजली, पुलिस विभाग समेत कई दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। ये दफ्तर जयराम सरकार के अंतिम छह माह में खोले गए थे। इसी कड़ी में सुक्खू सरकार ने मंडी जिला में 70 साल पहले खुली पुलिस चौकी को ही बंद करने का

आदेश दे दिया। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर में 70 वर्ष पहले पुलिस चौकी खोली गई थी डैहर सीमावर्ती क्षेत्र है और बिलासपुर जिला से लगता है। डी – नोटिफिकेशन को लेकर जल्दबादी में सूबे के गृह विभाग के अफसरों ने जांच-पड़ताल और रिकॉर्ड मंगवाने की भी जहमत नहीं उठाई और चौकी को बंद करने के आदेश दे दिए। बता दें कि पुलिस चौकियों को डीनोटिफाई करने की अधिसूचना 22 दिसंबर को जारी की गई थी। रोचक बात यह है कि यह पुलिस चौकी तत्कालीन

कांग्रेस सरकार में खोली गई थी। मामला सामने आने के बाद भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। डी – नोटिफिकेशन की होड़ में 70 साल पहले खोली पुलिस चौकी को ही बंद कर दिया गया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि पुलिस चौकी डैहर 1952 में स्थापित हुई थी । गलती से डीनोटिफाई हुई है। और मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। जल्द ही नए आदेश जारी होंगे।

Most Popular