शिमला : अफगानिस्तान में तालीबान का कब्जा हो गया है और वहां फिलहाल अशांति का माहौल है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे अफगानी छात्र वहां पैदा हुए हालात से काफी परेशान हैं। शिमला में मीडिया से बात करते हुए अफगानी छात्रों ने भारत सरकार से स्टडी वीजा बढ़ाने की भी मांग की है। एचपीयू में 15 अफगानी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
पॉलिटिक्ल साइंस के चौथे सेमेस्टर के छात्र मिस्बाहुद्दीन युसूफजई ने कहा कि वहां पर स्थिति काफी खराब है। जो अभी हालात पैदा हुए हैं उसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था और न ही ऐसी स्थिति की अपेक्षा की थी। उन्होंने कहा कि जहां उनका घर वहां लोग परेशान हैं, परिवार परेशान है, बहुत से लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मिस्बाहुद्दीन ने कहा कि वे हर एक घंटे बाद घर पर बात कर रहे हैं। वहां टेंशन चल रही हैस जिसके चलते यहां पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि अब नहीं पता कि आगे क्या होगा, भविष्य को लेकर चिंता सत्ता रही है। अभी जो कुछ हो रहा है उसका भविष्य में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा या नकारात्मक कुछ नहीं कहा जा सकता, अफगानिस्तान में पिछले 25 साल से अमन नहीं है। राजनीतिक दृष्टि से अलग-अलग थ्योरी काम कर रही हैं, इसके पीछे कई अंतर्राष्ट्रीय ताकतें भी काम कर रही है, प्रॉक्सी वॉर चल रहा है. वहां अपने लोगों के बीच में किसी तरह की कोई जंग नहीं है।