पिछली रात शोघी के समीप सड़क दुर्घटना में जुन्गा के रहने वाले महेश की मौके पर ही मौत हो गई l कालका-शिमला हाइवे पर बस और कार की भीषण टक्कर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश (46) की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोलन से शिमला की तरफ आ रही कार (एचपी 52ए-7754) सामने से आ रही एचआरटीसी की बस (एचपी 64-6508) से टकरा गई। सोलन डिपू की बस शिमला से हरिद्वार को जा रही थी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बालूगंज पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर कार चला रहे कांग्रेस सचिव को बाहर निकाला,लेकिन वह दम तोड़ चुके थे।
डीएसपी हेडक्वॉर्टर प्रमोद शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा