Friday, December 20, 2024
Homeशिमलाशोघी में एचआरटीसीऔर कार की भीषण टक्कर में एक की मौत

शोघी में एचआरटीसीऔर कार की भीषण टक्कर में एक की मौत

पिछली रात शोघी के समीप सड़क दुर्घटना में जुन्गा के रहने वाले महेश की मौके पर ही मौत हो गई l कालका-शिमला हाइवे पर बस और कार की भीषण टक्कर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश (46) की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोलन से शिमला की तरफ आ रही कार (एचपी 52ए-7754) सामने से आ रही एचआरटीसी की बस (एचपी 64-6508) से टकरा गई। सोलन डिपू की बस शिमला से हरिद्वार को जा रही थी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बालूगंज पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर कार चला रहे कांग्रेस सचिव को बाहर निकाला,लेकिन वह दम तोड़ चुके थे।
डीएसपी हेडक्वॉर्टर प्रमोद शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा

Most Popular