Sunday, December 22, 2024
Homeकुल्लूसनी दियोल पहुंचे मनाली ...रिजल्ट के दिन करेंगे वापसी

सनी दियोल पहुंचे मनाली …रिजल्ट के दिन करेंगे वापसी

 बाॅलीवुड अभिनेता से नेता बने सनी देओल चुनावी थकान मिटाने के लिए अपनी माता प्रकाश कौर के साथ मनाली पहुंचे हैं। सनी सोमवार को चार्टर्ड विमान से मनाली पहुंचे थे। सनी 23 मई की सुबह चार्टर्ड विमान से पंजाब के लिए रवाना होंगे। आराम फरमाने के साथ साथ सनी देओल कसरत करना नहीं भूले। मंगलवार सुबह उन्होंने सेब के बगीचे में सैर की और कसरत कर स्वास्थ्य लाभ पाया। उन्होंने माता प्रकाश कौर के साथ चुनावी चर्चा भी की। सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। सनी देओल चुनाव में काफी व्यस्त रहे। चुनाव संपन्‍न होते ही सनी थकान मिटाने मनाली पहुंच गए। सनी देओल का मनाली से गहरा नाता रहा है। सनी ने बेटे कर्ण देओल को लेकर एक फ़िल्म पल-पल दिल के पास भी बनाई है। इस फ़िल्म की लॉचिंग जुलाई में होने जा रही है। इस फ़िल्म की 80 फीसद शूटिंग मनाली की वादियों में हुई थी।

सनी के दोस्त विक्रम ने बताया कि वे चुनावी थकान मिटाने मनाली पहुंचे हैं। सनी चार्टर्ड विमान से 23 मई की सुबह पंजाब रवाना होंगे। मनाली निवासी प्रीतम, रोहित ओर संजय ने बताया सनी नेक दिल इंसान हैं और वो जरूर विजयी होकर दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा सनी के चुनाव में उतरने से उनके मनाली में रह रहे प्रशंसक भी खुश हैं।

Most Popular