Friday, March 29, 2024
Homeमौसमबारालाचा दरें में फसे 536 लोग सुरक्षित निकाले

बारालाचा दरें में फसे 536 लोग सुरक्षित निकाले

लाहौल स्पीति : बर्फबारी के कारण किलिंग सराय और बारलाचा दरें में 117 यात्री वाहन में फसे 536 लोगो को बीआरओ, लाहौल स्पीति प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला । बर्फ के तूफान में फसे इन लोगो के लिए बीआरओ, लाहौल स्पीति प्रशासन और पुलिस मसीहा बनी और माईनस 25 डिग्री के आसपास तापमान में बचाव आपरेशन चलाकर इन्हें सुरक्षित स्थान तक निकाला । ये सभी वाहन व यात्री 4 अप्रैल की दोपहर मनाली -लेह नेशनल हाईवे 003 पर अचानक बर्फवारी व गलेशियर आ जाने के कारण बंद होने के बाद हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति,
केलांग में फंसे हुए थे । इसके बाद में चार वाहनों को सुरक्षित रूप से दारचा की ओर वापस लाया गया जो शुक्रवार रात बारालचा दरें में बर्फ के तूफान में फंस गए थे । इसके अतिरिक्त पुलिस के एक दल ने यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला जिनमें ट्रक ड्राइवर , कंडक्टर और यात्री शामिल थे जो बर्फबारी और वाहनों के खराब होने के कारण किलिंग सराय और बारलाचा दरें में कल रात से फंसे हुए थे । यह बचाव आपरेशन 14 घंटे से अधिक समय चला और रात 12 बजे समाप्त हुआ, जिसमें तापमान माईनस 25 डिग्री के आसपास रहा ।
जिला लेह पुलिस ने वाहनों के सुरक्षित पहुँचने की पुष्टि की है । बचाव दल में जिला प्रशासन के एसडीएम केलांग राजेश भंडारी , पीओ आईटीबीपी रमन शर्मा ,जीएम इंडस्टृी नितिन शर्मा और अन्य अधिकारी शामिल थे । हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का कहना है कि बारालचा दर्रे में 117 यात्री वाहन में 536 लोग बर्फ के तूफान में फंस गए थे जिन्हें बीआरओ, लाहौल
स्पीति प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

Most Popular