Friday, March 29, 2024
Homeऊनाऊना में 36 प्रशिक्षु नर्सें कोरोना पॉजिटिव , आज पूरे प्रदेश में...

ऊना में 36 प्रशिक्षु नर्सें कोरोना पॉजिटिव , आज पूरे प्रदेश में आए 107 नए कोरोना संक्रमित


ऊना हिमाचल के जिला ऊना के हरोली उपमंडल के बढ़ेड़ा स्थित हिम कैप्सनर्सिंग कॉलेज की 6 छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद आज इसी कॉलेज की 32   छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। स्वास्थ्य खंड हरोली की टीम ने कॉलेज कैंपस में पहुंच कर पूरे स्टाफ और सभी छात्राओं के टेस्ट किए थे जिनमें से आज 32 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं। अब इस कॉलेज की कुल 38 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं। कॉलेज कैंपस को कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया चली हुई है और इतनी अधिक संख्या में छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की धुकधुकी भी बढ़ गई है। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आई छात्राओं को कॉलेज के होस्टल में ही आइसोलेट किया गया है और उनके इलाज को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यदि पूरे प्रदेश की बात करें तो मंगलवार को 32 प्रशिक्षु नर्सों समेत 107 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना जिले में 54, शिमला 25, कांगड़ा 12, बिलासपुर चार, सोलन चार, कुल्लू तीन, मंडी चार और चंबा में एक नया मामला आया है। हरोली क्षेत्र के एक नर्सिंग संस्थान की 35 प्रशिक्षु नर्सों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को यहां छह प्रशिक्षु नर्सें पॉजिटिव आई थीं। सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 6620 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 5735 की रिपोर्ट निगेटिव और 798 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59869 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 820 हो गए हैं। अब तक 58037 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 998 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 48 , चंबा एक, हमीरपुर 45, कांगड़ा 134, किन्नौर एक, लाहौल-स्पीति शून्य, कुल्लू 22, मंडी 27, शिमला 89, सिरमौर 135, सोलन 118 और ऊना जिले में 197 है।

Most Popular