Wednesday, September 18, 2024
Homeशिमलामौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी .. येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी .. येलो अलर्ट जारी

शिमला : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ताजा पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 30 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून और कमजोर हुआ है।

इस महीने के अंत तक हिमाचल से मानसून के विदा होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, प्रदेश में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंड बढ़ गई है। कई शहरों के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई। शिमला में मंगलवार को सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं।

Most Popular