Sunday, September 8, 2024
Homehimachalटमाटर का थोक भव 66 रुपये होने से किसानों के चेहरे पर...

टमाटर का थोक भव 66 रुपये होने से किसानों के चेहरे पर आखिर क्यों आई लाली

टमाटर का थोक भव 66 रुपये प्रति किलो होने से किसानों के चेहरे पर लाली आई है। टमाटर के दाम में 1100 रूपए तक की वृद्धि हुई है। टमाटर 1600 रूपए प्रति क्रेट के हिसाब से बिका। देश भर में हो रही बारिश से बैंगलुरू व नासिक का टमाटर मंडियों में नही पहुंच पाया है। यही कारण है कि इन दिनों टमाटर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है।इन दिनों बैंगलुरू व नासिक का टमाटर देश भर की मंडियों में बिकने को पहुंचता है। लेकिन इस वर्ष वहां पर बारिश के कारण टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिससे दिल्ली सब्जी मंडी में नासिक व बैंगलुरू का टमाटर मंहगा बिक रहा है।

Most Popular