Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलVivo Z1 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती

Vivo Z1 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती

Vivo Z1 Pro की कीमत में कंपनी ने 2,000 रुपए तक की कटौती की है। यह कटौती इस फोन के तीनों वेरिएंट पर की गई है। याद दिला दें कि फोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में दमदार 5,000mAh की बैटरी मौजूद है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

नई कीमत

इस फोन को नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया की ई-साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस सेल में सबसे बेहतरीन डिस्काउंट 5,000एमएएच वाले स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro पर दिया जाएगा। बता दें कि वीवो जेड1 प्रो को जुलाई में भारतीय बाजार में 14,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

अब इस फोन को 13,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, यह कीमत फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, डिवाइस के 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,990 रुपए और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,990 रुपए है।

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Vivo Z1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.53-इंच डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैन SD712 प्रोसेसर है। फोटोग्रफी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का अंडर-डिसप्ले फ्रंट कैमरा दिए है जो AI फेस ब्यूटी फीचर से लैस है। इसके अलावा फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। रियर में एक 16एमपी एफ/1.78 प्राइमरी कैमरा व 8एमपी एफ/2.2 सेकंडरी शूटर के साथ 2एमपी एफ/2.4 थर्ड सेंसर है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

Most Popular