Friday, March 29, 2024
Homeलाइफस्टाइलBREAKING : Vivo V 17 PRO की कीमत में हुई कटौती ..जाने...

BREAKING : Vivo V 17 PRO की कीमत में हुई कटौती ..जाने क्या होगी अब कीमत

इस साल वीवो ने सितंबर माह में भारतीय बाजार में अपने इस साल का सबसे बड़ा फोन V17 Pro को पेश किया था। लॉन्च के दौरान फोन की कीमत 29,990 रुपये थी लेकिन कंपनी ने अब इस फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। अब Vivo V17 Pro को सिर्फ 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने आज ही इस फोन की कीमत में कटौती की घोषणा की है और 19 अक्टूबर 2019 से यह लागू भी हो जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि Vivo V17 Pro भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है जिसमें पॉप-अप डुअल कैमरा दिया गया है। पॉपअप ​डुअल कैमरा सहित इसमें कुल छह कैमरे दिए गए हैं। बैक पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप है। इस फोन के लॉन्च से पहले और लॉन्च होने के बाद काफी शुर्खियां भी मिली थीं लेकिन बाद में प्रोसेसर और कीमत को लेकर आलोचना भी हुई। यही वजह है कि सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने इस फोन के सेल टारगेट 15 फीसदी तक कम कर दिए थे। वहीं लॉन्च होने के महल एक महीने के दौरान ही इसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी गई है।

Vivo V17 Pro के स्पेसिफिकेशन

Vivo V17 Pro में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस फूल व्यू​ डिसप्ले दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2440 x 1080 पिक्सल है और सुपर एमोलेड पैनल का उपयोग किया है। इसमें आपको कोई भी नॉच देखने को नहीं मिलेागा इसके साथ ही फोन में इन-डिसप्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर ​दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 कोटेड है जो ​स्क्रीन को छोटे मोटे खरोंच से बचाता है।

Vivo V17 Pro एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्मटम 9 पाई पर कार्य करता है और इमसें फनटच ओएस 9.1 देखने को मिलेगा। रहीत बात ताकत की तो कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर पेश किया है और इमसें 8जीबी रैम मैमोरी दी गई है। वहीं इसके साथ ही 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।

कैमरा
Vivo V17 Pro के पॉपअप में 32 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पिछले पैनल में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा संसर 13 मेगापिक्सल, तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसमें वाइड एंगल और डेफ्थ सेंसिंग सपोर्ट है।

बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए Vivo V17 Pro में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा।वीवो वी17 प्रो स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस
आठ कोर(2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.7 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
स्नैपड्रैगन 675
8 जीबी रैम
डिसप्ले
6.44 इंच (16.36 सेमी)
1080×2400 पिक्सल, 409 पीपीआई
सुपर अमोल्ड
कैमरा
48 + 13 + 8 + 2 एमपी Quad प्राइमरी कैमराs
डुअल एलईडी फ्लैश
32 एमपी + 8 एमपी डुअल फ्रंट कैमरा
बैटरी
4100 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल

Most Popular