Saturday, July 27, 2024
Homeरोज़गारबोर्ड ने टेट के लिए जारी किया शेड्यूल, नवंबर माह में होगा...

बोर्ड ने टेट के लिए जारी किया शेड्यूल, नवंबर माह में होगा टेट

राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में होने वाले टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आठ विषयों का टेट 10, 12, 17 और 24 नवंबर को होगा।

बोर्ड के जारी शेड्यूल के अनुसार दस नवंबर को सुबह के सत्र में दस से साढ़े 12 बजे तक टीजीटी नॉन मेडिकल, सायंकालीन सत्र में दो से साढ़े चार भाषा अध्यापक, 12 नवंबर को सुबह दस से साढ़े 12 बजे तक टीजीटी आर्ट्स, दो से साढ़े चार बजे तक टीजीटी मेडिकल, 17 नवंबर को सुबह दस से साढ़े 12 बजे तक पंजाबी टेट, दो से साढ़े चार बजे तक उर्दू, 24 नवंबर को दस से ढाई बजे तक जेबीटी, जबकि दो से साढ़े चार बजे तक शास्त्री टेट होगा।

उधर, राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड ने टेट के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। शीघ्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे

Most Popular