Sunday, September 15, 2024
Homeशिमलाफागली में देर रात गाड़ियों में लगी आग

फागली में देर रात गाड़ियों में लगी आग

पिछली रात को करीब 1:45 पर प्रत्यक्षदर्शी अपूर्व ठाकुर के अनुसार वह अपने घर की तरफ जा रहा था जैसे ही यह फागली हवाघर के पास पहुंचा तो देखा कि वहां एक पिक अप में आग लगी हुई है व उसके साथ अन्य कार और मोटरसाइकिल में भी आग लगी हुई हैl

उन गाड़ियों के साथ अन्य गाड़ियां खड़ी हुई थी उनके गाड़ी मालिको को उनके मोबाइल नंबर लिखे हुए थे गाड़ी मालिकों को फोन करके सूचना दी जिस पर जिन जिन लोगों की गाड़ियां हवा घर फागली के साथ खड़ी थी उनको वहां से हटाया गया और इसकी सूचना बालूगंज को भेज दी गई बालूगंज से पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच जर रही है पिकआप नम्बर HP-56-0067 का आग से काफी नुकसान हुआ है व उसके साथ लगी कार नम्बर Hp -13-0051 ,व मोटर साईकल नम्बर HR-03F-3637 का भी नुकसान हुआ है

Most Popular