Friday, January 23, 2026
Homeक्राइमचिट्टा समेत दो युवक की गिरफ़्तारी..

चिट्टा समेत दो युवक की गिरफ़्तारी..

चम्बा : जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत 2 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा के एएसआई सुनील पटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम गश्त के दौरान बीती रात करीब 9 बजे जब द्रमण के प्रीतमनगर में एक सेंट्रो कार की तलाशी ली गई तो 11.64 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान कांगड़ा जिला के गग्गल निवासी 26 वर्षीय सावन कुमार और ठानपुरी निवासी 30 वर्षीय सागर के रूप में हुई है।

Most Popular