कुल्लू : पतलीकूहल में सुबह 11 बजे के आस पास एक कार ब्यास नदी में गिर गई। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार काफी दूर तक बह गई। बहुत दूर एक टापू पर कार के ठिकाने लगने पर गाड़ी में सवार दो युवक गाड़ी से बाहर निकल आए। लेकिन तेज बहाव के बीच फंस गए। ग्रामीण इन युवकों को निकालने के प्रयास में जुट गए। रस्सी के सहारे दो ग्रामीण नदी के बीच में पहुंच गए हैं व घायलों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
इस पर प्रशासन ने बोट के माध्यम से करीब सवा दो घंटे बाद दोनों शख्स को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है नग्गर मार्ग से एक गाड़ी ब्यास नदी में गिर गई। हालांकि इसमें सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं लगी है। लेकिन पानी का वेग तेज होने के कारण ये बीच में फंस गए।