Friday, January 24, 2025
Homeकुल्लूनाकेबन्दी के दौरान चरस की खेप के साथ धरे दो शातिर

नाकेबन्दी के दौरान चरस की खेप के साथ धरे दो शातिर

पुलिस थाना बंजार के तहत रात को नाकाबंदी के दौरान टीम ने एक कार से नशे की खेप बरामद की है।

डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी, इस दौरान केयूवी कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार दो व्‍यक्‍ितयों से 506 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपित 43 वर्षीय सुभाष चंद निवासी टिक्‍कर सरकाघाट और 47 वर्षीय जोगिंद्र कुमार निवासी थिनागलू तहसील बल्‍ह जिला मंडी को गिरफ़तार कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआइ राजेश कुमार कर रहे हैं।

Most Popular