रेणुका गौतम, कुल्लू : अभी-अभी जिला कुल्लू में दो स्थानों में बादल फटने से हड़कंप मच गया है। जिनमें से एक स्थान जिला के अंतर्गत आने वाले आनी क्षेत्र का बागीपुल है। तो वहीं, दूसरा स्थान बंजार घाटी का बठाहड़ क्षेत्र है। यहां अचानक बादल फटने से अचानक नालों का जलस्तर बढ़ गया है। उपायुक्त कुल्लू, तोरूल एस रवीश विषय पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही जगह में पहले ही सूचना मिलने के चलते लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। अतः किसी भी प्रकार की जान की कोई हानि नहीं है। तो वही, बंजार घाटी के बठाहड़ क्षेत्र में बादल फटने से कुछ गाड़ियां बहने बहाने सूचना मिली है। उन्होंने जनता से अपील की है कि आजकल के दिनों में लोग नदी नालों के करीब जाने से बचें।
Trending Now