रजनीश शर्मा
हमीरपुर : टौणी देवी से ऊहल रोड पर एक ट्रक खाई में गिर गया। इससे चालक को गम्भीर चोटें आ गयी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गवारडू पंचायत के लोहाखर में सड़क के धंसने से एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। जिससे इसमें सवार ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। टौणी देवी पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञान चंद ने बताया कि टौणी देवी से ऊहल मार्ग पर इन दिनों सड़क की कटिंग का कार्य चल रहा है। सड़क के कार्य में ही मिट्टी को उठाने में इस ट्रक को भी लगाया गया है। मिट्टी को भरकर वह इसे फेंकने डंपिग साइट की ओर जा रहा था, इस दौरान लोहाखर के पास बरसात के कारण सड़क का बाहरी किनारा धंस गया और सड़क लगभग डेढ़ सौ फुट गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक चालक राकेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी शंभू ताल भोरंज को गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल टौणी देवी लाया गया था, जहां से उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Now