शिमला : बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया रेप और मर्डर केस के दौरान लॉकअप में सूरज हत्याकांड में आरोपी तत्कालीन एसपी डीडब्लू नेगी को सरकार द्वारा निलंबन को निरस्त कर दिया हैं। सरकार की और से जारी आदेश में इस बात की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि गुड़िया कांड में आरोपी सूरज की लॉकअप में मौत हो गयी थी। जिसमे तत्कालीन एसआईटी को सीबीआई ने आरोपी बना कर गिरफ्तार किया था।
जिसमे एसआईटी प्रमुख आईजी ज़हूर ज़ैदी,ठियोग के डीएसपी मनोज जोशी और पांच हवलदारों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद एसपी शिमला डीडब्लू नेगी को भी गिरफ्तार किया गया था।सरकार ने सभी आरोपियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया था।जिसमे से आज डीडब्लू नेगी के निलंबन को निरस्त कर दिया गया है। इसके पश्चात उन्हें विभाग में अहम जिमेदारी दी जा सकती है।