शिमला: राजधानी शिमला के मशोबरा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कार में सवार एक अन्य शक्स गम्भीर रूप से घायल है।
यह हादसा सोमवार देर शाम को हुआ है। कार में सवार दो लोग मशोबरा से बलदेया की ओर जा रहे थे कि कार (HP02A -1703) सड़क से स्लिप होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्तियों को मृत व घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त ब्लड़याँ निवासी धर्मवीर (28) पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। धर्मवीर कार का चालक बताया जा रहा है। घायल की पहचान सूरज कुमार के तौर पर हुई है और वह आईजीएमसी में उपचाराधीन है।