Saturday, July 27, 2024
Homeकुल्लूटीम सहभागिता ने मनाया छठा राज्य स्तरीय स्थापना दिवस

टीम सहभागिता ने मनाया छठा राज्य स्तरीय स्थापना दिवस

रेणुका गौतम, कुल्लू : टीम सहभागिता द्वारा अपना राज्य स्तरीय स्थापना दिवस देवसदन में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह के उद्घाटन मौके पर मुख्यतिथि पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन तथा समापन समारोह के मुख्यथिति लोक गायक ठाकुर दास राठी रहे।

समारोह में ज़िला के आनी, बंजार, नगर तथा कुल्लू खंड के 23 महिला मंडल, युवक मंडल तथा शैक्षणिक संस्थानों को उनके उम्दा कार्यों लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ टीम सहभागिता के कुछ सदस्य जिन्होंने पिछले वर्ष के कार्यकाल में काफ़ी अच्छा कार्य किया उनको सहभागिता स्टार का टाईटल दिया गया तथा उन्हें तथा उनके अभिभावकों के सम्मानित भी किया गया।समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कुल्लवी नाटी, पंगवाली नाटी, पंजाबी नृत्य, स्टैंड-अप कॉमेडी आदि कार्यक्रम शमिल थे। इसके साथ साथ टीम के सदस्य व लोक गायक विवान गुड्डू, जोगिंदर तथा विशाल ने अपनी मधुर आवाज़ से सभी को मोह लिया। कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के मुख्यतिथि डॉ कार्तिकेयन ने संस्था के सभी सदस्यों को छठे स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा संस्था द्वारा किए जा रहे समाज हित के कार्यों को सराहा।

वहीं समापन समारोह के मुख्यतिथि ठाकुर दास राठी ने सभी को नशे दूर रहने का संदेश दिया और साथ ही अपनी मधुर आवाज़ से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष राज सिंघानिया ने सभी अथितियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया। कुल्लू के अलावा मंडी, सोलन तथा चम्बा में भी सहभागिता का छठा स्थापना दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया। संस्था के संस्थापक सदस्य पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री तथा डॉ लाल सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र ने वीडियो के माध्यम से टीम सहभागिता के माध्यम से टीम के सभी सदस्यों को छठे स्थापना दिवस की बधाई दी।

इसके साथ कुल्लू की कई महान विभूतियों ने स्पेशल गेस्ट तथा गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शिरकत की। जिसमें डॉ पीडी लाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश मनोहर लाल ठाकुर, ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर , अध्यक्ष लला मैंने फाउंडेशन मंगल चंद मनेपा, उपाध्यक्ष, जिला यूथ कांग्रेस कुल्लू रोहित महाजन, उपाध्यक्ष ट्रक यूनियन कुल्लू विशाल सूद, योग प्रशिक्षक मंजु ठाकुर तथा डायरेक्टर सांफिया फ़ाउंडेशन रेखा ठाकुर सहित अन्य कई लोग भी मौजूद रहे।

Most Popular